अप्रैल महीने में गुरु का राशि परिवर्तन हुआ है, जिससे 2022 में कई शुभ Shaadi muhurat बन रहे हैं.
अगर प्लान कर रहे हैं कि 2022 में आपकी शहनाई भी बज जाए तो हम लेकर आए हैं उन खास पलों की जांनकारी जब शादी करना हो सकता है बेस्ट. इस साल कई ऐसे मुहूर्त ( Shaadi muhurat 2022 ) बन रहे हैं जिनसे उन लड़के-लड़कियों की भी शादियां हो सकेंगी, जिनको इंतजार करते हुए काफी समय हो गया है

इस बार अप्रैल, मई, जून, जुलाई, नवम्बर और दिसम्बर 6 महीनों में कुल 54 शुभ विवाह मुहूर्त ( Shaadi Muhurat 2022 ) बन रहे हैं. 3 मई को अक्षयतृतीया के दिन स्वयंसिद्ध अभिजीत और अबूझ मुहूर्त बन रहा है. 4 नवम्बर 2022 को देवउठनी एकादशी का स्वयंसिद्ध अभिजीत मुहूर्त बन रहा है. बताए गए दिन पर बिना किसी पंचांग और मुहूर्त के शादियां आयोजित होती हैं.
Shaadi ke Subh Muhurat 2022 !
- अप्रैल 2022: 22, 23, 24, 27 तारीख को शादी का शुभ मुहूर्त हैं
- मई 2022: 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है.
- जून 2022: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख का शादियों के लिए अच्छा है.
- जुलाई 2022: 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख शादी के लिए उत्तम मुहूर्त है.
- नवंबर 2022: 25, 26, 28 और 29 तारीख को शादियां होंगी.
- दिसम्बर 2022: 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख शादी के बहुत उत्तम है.
Before it gets too late Book Your Venue Today itself !